NationalTop Stories

लोकसेवा आयोग की बेवसाइट फर्जी! सरगना गिरफ्तार

 

बंगाल। लोकसेवा आयोग की वेबसाइट फर्जी हो सकती है इसकी कल्पना करना थोडा कठिन है। लेकिन फर्जीवाडा करने वाले ठगने के नए नए रास्ते खोजते रहते है। बंगाल में कुछ ठगों ने पश्चिम बंगाल लोकसेवा आयोग की फर्जी बेवसाइट बनाकर उसे बकायदा संचालित कर कई लोगों की चपट लगाई है। लोगो की शिकायत के बाद पुलिस ने बेवसाइट फर्जी संचालित करने वाले गिरोह का पकडा है। गिरोह के सरगाना की भी गिरफ्तार की गई है।

पुलिस के अनुसार डब्ल्यूबीपीएससी के संयुक्त सचिव एस सेन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने 29 वर्षीय प्रशांत नाग को नदिया जिले के नकाशीपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। सेन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आयोग की फर्जी वेबसाइट का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी www.pscwbbapplication.in नाम की वेबसाइट का संचालन करता था, जिसमें डब्ल्यूबीपीएससी की असली असली वेबसाइट www.pscwbapplication.in के मुकाबले ‘application’ शब्द से पहले एक ‘b’ ज्यादा है। इससे लोगों को धोखा हुआ, आयोग की छवि खराब हुई और इसका सामान्य कामकाज बाधित हुआ।’’ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कई दस्तावेज, एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और अपराध से संबंधित बैंक पासबुक जब्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि नाग एक आदतन अपराधी रहा है। अधिकारी ने बताया कि नाग और उसके साथियों ने नौकरी खोजने वालों को धोखा देने के लिए कई राज्यों के सरकारी विभागों की फर्जी वेबसाइट बना रखी है। नाग को इससे पहले 2018 में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे गुरुवार को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button