NationalTop Stories

उतने तो निर्दयी नहीं हैं साक्षी तुम्हारे पिता…! जितना तुमने बताया…

 

बरेली विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने लावारिश नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया, गोद भी लेंगे

उत्तरप्रदेश। बेटी और पिता का रिश्ता सबसे प्यारे रिश्तों में से एक है। दोनों के बीच इतना प्यार होता है कि पिता के बुर्जुग होने पर बेटी उनकी मां की तरह देखभाल करने लगती है और पिता किसी की सुनता है तो सिर्फ अपनी बेटी की…बेटी से डरना पिता के प्यार का एक रूप है। लेकिन जब वही बेटी अपने पिता की सरेबजार इज्जात उछाल दे और उसे दुनिया का सबसे निर्दयी पिता का दर्जा दे तो उस पिता को बेटियों से नफरत हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ..बरेली के विधायक राजेश कुमार मिश्रा जी हां वही साक्षी के पिता..अब न केवल एक लावारिश बच्ची को निजी अस्पताल में अपने खर्चे पर इलाज करवा रहे, बल्कि उसे गोद भी ले की तैयारी में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार बरेली शहर इलाके के शमशान में कुछ लोग एक मृत बच्ची को दफनाने के लिए पहुंचे थे जब उन्होंने जमीन में गड्डा खोदा तो उसमें से एक घडा निकाला उसमें नवजात बच्ची देखकर सबके होश उड गए। पुलिस को सुचना देने के बाद नवजात बच्ची को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जमीन के भीतर से नवजात लावारिश बच्ची मिलने की खबर स्थानीय विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को मिली। विधायक राजेश मिश्रा अस्पताल पहुंचे और उन्होंने बच्ची के बेहतर उपचार के लिए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि खन्ना रामपुर गार्डन, बरेली के ​अस्पताल में भर्ती करवाया। नवजात के इलाज का पूरा खर्चा विधायक मिश्रा वहन कर रहे हैं। उन्होंने इस बच्ची का नाम सीता रखा है। सीता नाम का कारण बताते हुए विधायक राजेश कुमार मिश्रा कहते हैं कि जिस तरह माता सीता राजा जनक को खेत जोतने पर जमीन के भीतर से मिली थीं..ठीक वैसे ही यह बच्ची है इसलिए उसका नाम सीता रखा गया है।

लावारिश बच्ची को विधायक लेगें गोद

जमीन के भीतर से मिली लावारिश बच्ची को ​बरेली विधायक राजेश कुमार मिश्रा गोद लेने की तैयारी कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि बच्ची का लालन पालन अब उनकी जिम्मेदारी है।

साक्षी ने अपने पिता को क्यों बताया था निर्दयी..

बरेली विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भारतौल की बेटी साक्षी ने इसी साल कुछ माह पहले उसके पिता का काम संभालने वाले कर्मचारी से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। उसके बाद साक्षी ने वीडियो के माध्यम से अपने पिता राजेश कुमार मिश्रा पर उसे और उसके पति को जान से मारने के प्रयास के आरोप लगाए। साक्षी ने कई चैनल्स को दिए साक्षात्कार में अपने पिता को बहुत निर्दयी बताया और लगभग एक माह तक राजेश कुमार मिश्रा को राक्षस के रूप में पेश किया जाता रहा। उस समय भी साक्षी के पिता और विधायक राजेश कुमार मिश्रा ने शांति से सभी सवालों के जबाव दिए थे।

Related Articles

Back to top button