Madhy PradeshNational
मंडीदीप से चोरी हुई बाइक छह साल बाद सीहोर जिले के बकतरा में पकड़ाई
-गाड़ी का नम्बर बदलकर आरोपी कर रहा था उपयोग
शाहगंज। कहते हैं कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला सीहोर जिले के शाहगंज थाने में सामने आया है। जिसमें आरोपी छह साल बाद पुलिस पकड़ में आया है। बताया जाता है कि आरोपी ने सन 2013 में शातिर तरीके से मंडीदीप के सिमरई गांव से बाइक चोरी की ओर सीहोर जिले के ग्राम बकतरा में चोरी की बाइक का उपयोग नम्बर बदलकर कर रहा था। आरोपी सन्दिग्ध होने पर रविवार शाम को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जब पुलिस ने अपने पुलिसिया अंदाज में आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। सोमवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी। शाहगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रिछोडा निवासी आरोपी जीवन चौहान पुत्र चैनसिंह(35)वर्ष के कब्जे से रायसेन जिले के मंडीदीप थाना अन्तर्गत आने वाले गांव सिमरई से वर्ष 2013 में चोरी की हुई बाइक जब्त की है। आरोपी चोरी की बाइक का नम्बर बदलकर उपयोग कर रहा था। गाड़ी के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर से गाड़ी मालिक की पहचान की गई है। कार्रवाई के दौरान एसआई दीपक जामौद, आरक्षक आकाश व आरक्षक राजेश टेकाम मौजूद रहे।