NationalTop Stories

लडका पैदा करने की चाह,9 लाख दिए, विदेश गई फिर भी नहीं पैदा हुआ लडका

 

— लडका पैदा करवाने के लिए महिलाओं को भेजा जाता था दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड

दिल्ली। समाज में अब भी ऐसे लोग है जिन्हें बेटी से कई अधिक बेटा पैदा करने की चाहत होती है। इसके लिए ऐसे लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते है। चाहे वे इस चाहत में लुट ही क्यों न जाए। कुछ इस तरह का मामला सामने आया है कि बेटे पैदा करने की चाहत रखने वाली महिलाएं 9 लाख रूपए देकर विदेश गई,फिर भी उन्हें बेटा पैदा नहीं हुआ। मामला समाने आने पर पुलिस ने इस काम में शामिल गिरोह को पकडा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के कीर्ति नगर में एक आईवीएफ सेंटर महिलाओं को बेटा पैदा करवाने के लिए भेजने की शिकायत एक महिला ने कॉल सेंटर पर की। कॉल सेंटर ने यह जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने करोल बाग स्थित सेंटर पर छापेमारी की। जिसमें पाय गया कि इस सेंटर की देश के अन्य शहरों में 100 से अधिक इसी प्रकार के सेंटर है। इन सेंटर पर बेटे की चाहत रखने वाली महिलाओं का पंजीयन कर उन्हें विदेश भेजा जाता था। इसके एवज में कम से कम 9 लाख रूपए फीस के तौर पर वसूल की किए जाते थे। सेंटर महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे अन्य देशों में भेजते था। पुलिस ने सेंटर से 300 लैपटॉप जब्त किए हैं। लैपटॉप में मौजूद डाटा के आधार पर पुलिस उन महिलाओं तक पहुचने की प्रयास करेगी जिन्होंने अस सेंटर को बेटे की चाह में पैसे देकर विदेश यात्रा की है। पुलिस के बताया कि इस रैकेट का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। इस तरह के सेंटर संचालित करने वालों ने छह लाख लोगों से वसूली करने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button