Madhy PradeshNationalTop Stories

सीए स्टूडेंट की आंसर शीट में गडबडी,देश भर में फेल हुए स्टूडेंट ,धरना-प्रदर्शन

 

Institute of Chartered Accountants of Indiaके स्टूडेंट इन दिनों धरना प्रदर्शन कर रहे है। स्टडेंट के परीक्षा के बाद उन्हें मिले अंक के कारण वो फेल हो गए या बेहद कम अंक दिए गए। जब स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट संस्थान से मांगी तो उसमें जांचकर्ता द्वारा अंक देने में कई तरह की गडबडी पाई गई है। स्टूडेंट का कहना है कि अंक देने में गडबडी के बाद वे पुनजांच का अवदेन नहीं कर सकते है,क्योंकि संस्थान के अध्यादेश की धारा 39 के अनुसार एक बार आंसर शीट पर दिए गए अंक बदले नहीं जा सकते अब वो सही हो या गलत? स्टूडेंट परेशान होकर संस्थान के ठीक सामने सडक पर धरने पर बैठ गए हैं। इनका कहना है कि सरकार संस्थान पर दबाव बनाकर धारा 39 समाप्त करवाए। ​धारा 39 के समाप्त होने से स्टडेंट गलत अंक आने पर पुनजांच का आवेदन कर सकेंगे । दिल्ली में सीए स्टूडेंट के अंदोलन को कई नेताओं ने अपना समर्थन दिया है। देश के कई शहरों में सीए स्टूडेंट ने प्रदर्शन किया है। भोपाल में भी Institute of Chartered Accountants of India के सामने सडक पर धरना दिया।

Institute of Chartered Accountants of India में कई साल से परीक्षा आंसर शीट की जांच में गडबडी चल रही है। जिसका खमीयजा स्टूडेंट भूगत रहे हैं। धारा 39 के तहत आंसर शीट में दिए गए अंक बदले नहीं जा सकते हैं। जिसकी वजह से रि-चैकिंग या रि-टोटलिंग का आवेदन भी स्टूडेंट नहीं कर पाते है। स्टडेंट मंयक का कहना है कि गलत कॉपी जांचने के वजह से मेहनत करने वाले स्टूडेट फेल हो रहे और औसत स्टूडेंट के अच्छे अंक मिल रहे है। इस तरह तो अच्छे सीए कैसे मिलेंगे। जूनेद खान का कहना है कि संस्थान के जिम्मेदार धारा 39 को समाप्त करना ही चाहिए, इस बार स्टूडेंट कमर कस कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। सीए स्टूडेंट सुरभि का कहना है कि अगर इस बार स्टूडेंट पीछे हटे तो फिर अगली बार परीक्षा के बाद रोएगें।

 

Related Articles

Back to top button