NationalTop StoriesWorld

ह्यूस्टन में ट्रंप ने कहा..इस्लामिक आंतकवाद से साथ लडेंगे भारत-अमेरिका

— ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी और ट्रंप के भाषण
— एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार से अधिक लोक मौजूद
— मोदी ने कहा अबकी बार ट्रंप सरकार
— कायक्रम की शुरूआत में कई संस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं

ह्यूस्टन । 22 सितंबर 2019 का दिन इतिहास में याद रखा जाएगा। यह दिन न केवल भारत में रह रहे भारतीयों के लिए, बल्कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों नागरिकों के काफी महत्वपूर्ण है। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण ने भारत और अमेरिका को नई दिशा में ले जाने की तरफ के प्रसास पर जोर दिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण ने सबसे महत्वपूर्ण बात कि दोनों देश इस्लामिक आंतकवाद से साथ लडेंगे। इससे पहले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कई संस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं।

कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका इस्लामिक आंतकवाद से साथ लडाई लडी जाएगी। ट्रंप का अशय था कि जिस तरह से इस्लाम के नाम पर पूरी दुनियां में आंतक को फैलाया जा रहा है उससे दोनों देश मिलकर लडेंगे। ट्रंप ने कहा कि इससे पहले कभी भारत का कोई अमेरिका राष्ट्रपति इतना अच्दा दोस्त नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत बहुत मजबूत देश बना है। दोनों देश सुरक्षा के मामले में काफी काम साथ कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है। भारतीय-अमेरिकी नागरिक एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सस, गुड मॉर्निंग अमेरिका से की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दुनियां के करोडों लोग फोलो करते है। उनका कद काफी बडा है। मेरे लिए वे हमेशा से मेरे अपने है। उन्होंने मुझे साल 2017 में अपने परिवार से ​मिलवाया था। मोदी ने कहा कि अब की बार ट्रंप सरकार। इतना कहते ही एनआरजी स्टेडियम में जोरदार शोर हुआ। मोदी ने कहा कि भारत में एफडीआई से विदेशी निवेश बढा है। उन्होनें कहा कि ट्रंप डील आंफ मास्टर है। मोदी ने यहां काश्मीर में धारा 370 हटाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा नया भारत बनाने का संकल्प है।

Related Articles

Back to top button