सांसद प्रज्ञा ठाकुर के फिर बिगडे बोल,कहा सभी पत्रकार बेईमान
मध्यप्रदेश । भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में है। इस बार उन्होंने पत्रकारों ही बेईमान बताया है। प्रज्ञा ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन कार्यक्रम सीहोर में शामिल होने के बाद कहा कि एक भी पत्रकार ईमानदार नहीं है सभी पत्रकार बेईमान है उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया बेईमान है। उन्होंने यह बयान पत्रकारों के सामने ही दिया। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान के बाद पत्रकारों ने उनके विरोध में मोर्चो खोल दिया है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि नाली, कचरा साफ करवाना उनका काम नहीं है इसके लिए नहीं वह सांसद नहीं बनी है। उनके इस बयान को लेकर पीएम मोदी के स्वाच्छता अभियान पर सवाल खडे हो गए थे। हाल ही में उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व मंत्र अरूण जेटली के निधन के बाद भोपाल में कहा कि कांग्रेस काला जादू कर रही है इसलिए बीजेपी के बडे नेता एक के बाद एक दुनिया को अलविदा कहा रहे है इसी तरह उन्होंने गांधी के हत्यारे गोडसे को महान बताया था। चुनाव के दौरान भी प्रज्ञा ने कहा था कि आईपीएस अफसर हेमंत करकरे उनके द्वारा दिए गए श्राप से इस दुनिया से चले गए। उन्होंने कहा कि बर्बरी मस्जिद उन्होंने गिराने में अहम भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर जब भी मुंह खोलती है कुछ न कुछ विवादित बोलती है। बीजेपी की मुसीबत यह है कि अब तक पार्टी के नेता प्रज्ञा ठाकुर के बोलने पर लगाम नहीं लगा पाए और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाही कर सकें है।
प्रज्ञा ठाकुर के बयान का विडियों देखें…. https://bit.ly/2kq2Rqn