भोपाल में नाव पलटने से 13 की मौत, बचाव दल अन्य लोगो की तलाश में जुटे
— बचाव दल ने पांच को सुराक्षित निकला, कुल 23—24 लोग सवार थे दो नाव में
मध्यप्रदेश। भोपाल के छोटे तलाब पर बने खटलापूरा घाट पर गणेश विजर्सन करने पहुंचे युवके समुह की नाव पलट गई जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई और पांच को सुराक्ष्ति बचा लिया गया। जबकि अन्य लोगों की तलाया तलाब के भीतर बचाव दल के गोताखोर कर रहे है। मृतकों भी अधिकांश शहर के पिपलानी इलाके के बताए जा रहे । मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा सरकार ने की है।
जानकारी के अनुसार 13 सितंबर की सुबह पांच बजे के लगभग भोपाल के पिपलानी इलाके के 23—24 युवक 15 से अधिक बडी गणेश मुर्ति को छोटे तलाब के खटलापूरा घाट पर विसर्जन करने पहुंचे थे। उन्होंने दो नाव को जोड कर उसमें गणेश मुर्ति रखी और सब उन दो नाव में सवार हो गए । घाट से कुछ दूरी पर ही उनकी एक नाव का सुतंलन बिगडा जिससे युवक दूसरी पर कूदने लगे इसी दौरान दूसरी नाव पलट गई और सभी तलाब के गहरे पानी में गिर गए। इनमें से 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि पांच की जान बचने की सूुचना है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और नगरनिगम का बचाव दल पहुंच गया। बचाव दल ने तलाव में लपाता लोगो की तलाश शुरू कर दी। अभी बचाव दल गहरे पानी में लोको की तलाश कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में नाव के नाविक आकाश बाथम और चंगु बाथम पर जहांगीराबाद थाना में प्रकरर्ण दर्ज किया गया है।
देखें लाइव विडियों—https://bit.ly/2kxV75P
मृतकों के नाम यह बताए जा रहे है,इन नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई इसलिए नाम और मृतकों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
1-परवेज़ पिता सईद खान उम्र 15 साल निवासी पिपलानी।
2- रोहित मौर्य पिता नंदू मौर्य उम्र 30 साल निवासी पिपलानी।
3- करण पिता उम्र 16 साल निवासी पिपलानी।
4- हर्ष पिता उम्र 20 साल निवासी पिपलानी।
5-सन्नी ठाकरे पिता नारायण ठाकरे उम्र 22 साल निवासी पिपलानी।
6- राहुल वर्मा पिता मुन्ना वर्मा उम्र 30 साल निवासी पिपलानी।
7- विक्की पिता रामनाथ उम्र 28 साल निवासी पिपलानी।
8-विशाल पिता राजू उम्र 22 साल निवासी पिपलानी।
9-अर्जुन शर्मा पिताउम्र 18 साल निवासी पिपलानी।
10-राहुल मिश्रा पिता उम्र 20 साल निवासी पिपलानी।
11- करण पिता पन्नालाल उम्र 26 साल निवासी पिपलानी।