NationalTop Stories

पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम अब तिहाड जेल में कैदी

 

— कोर्ट ने 19 सिंतबर तक जेल भेजा

दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए ​गिरफतार किए गए पूर्व पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए है। कोर्ट के आदेश के बाद पी चिदंबरम को 19 सिंतबर तक तिहाड में कैद रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीतें साल 15 मई को प्रकरण दर्ज किया था। इस ममाले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए सीबीआई उन्हें उनके घर से 22 सितंबर को पहले हिरासत में फिर सीबीआई मुख्यालय लेकर गिरफतारी की। उसके बाद सीबीआई ने दूसरे दिन कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सीबीआई की मांग के अनुसार पी चिदंबरम को 26 सितंबर तक रिमांड पर देने के आदेश दिए । उसके बाद लगातार कोर्ट पी चिदंबरम की रिमांड बढाती रही। वहीं ईडी द्वारा भी पी चिदंबरम से पूछताछ करना चाहती है इसलिए वह भी पी चिदंबरम को गिरफतार करने की तैयारी में है। पी चिदंबरम ने हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई लेकिन खारीज हो गई। गुरूवार को सीबीआई ने कोर्ट से पी चिदंबरम को जेल भेजने की अपील की। जिस पर कोर्ट ने अपील का स्वीकार करते हुए पी चिदंबरम को 19 सिंतबर तक जेल भेजने के आदेश दिए है।

-तिहाड जेल नंबर सात में रहेंगे पी चिदंबरम

तिहाड जेल के सुत्रों के अनुसार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम जैसे हाई प्रोफाइल कैदी को जेल नबंर सात में रखा जाएगा। हलांकि कोर्ट ने पहले ही पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की अलग अलग सेल, बिस्तर और बाथरूम मांग को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अगर पी चिदंबरम जेल के किचन का खाना नही खाते है तो उन्हें जेल कैटीन से खाना मांगा कर दिया जा सकता है। उनके घर से खाना नहीं लाने दिया जाएगा।

-यह है पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप

आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई ने 15 मई 2018 प्रकरण दर्ज किया था। जिसमें सीबीआई ने पाया कि आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया। सीबीआई के अनुसार एफआईपीबी मंजूरी के लिए कार्ति को इस लाख रुपये बातौर घूस दिए गए है इसमें में पी चिदंबरम की भूमिका भी है। ममाले में  सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय दोनों ही जांच कर रहे है और पी चिदंबरम के बेटे कार्ति को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है इस समय वह कोर्ट से जमानत पर है।

Related Articles

Back to top button