मैनिट से इंजिनियरिंग करने वाले विवेक कुमार बीएसएफ महानिदेशक
यह मध्यप्रदेश और मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनिट के लिए गौरव की बात है। मैनिट से इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने और मप्र के काडर के अधिकारी विवेक कुमार जौहरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने शनिवार को दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यायालय में पदभार ग्रहण किया है। महानिदेशक जौहरी 25वें प्रमुख बने हैं,जौहरी सितंबर 2020 में सेवानिवृत होंगे।
बीएसएफ के नए महानिदेशक भारतीय पुलिस सेवा के विवेक कुमार जौहरी 1984 बैच के मध्य प्रदेश काडर के अधिकारी है। उन्होंने मप्र के राजधानी भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनिट से इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट किया है। विवेक कुमार जौहरी का काफी लंबा अनुभव रहा है। अभी तक श्री जौहरी केंद्रीय गृह मंत्रालय में स्पेशल ड्यूटी पर कार्य कर रहे थे। उससे पहले उन्होंने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग(रॉ) में सेवाएं दे रहे थै। श्री जौहरी ने उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा के स्थान पर पदभार ग्रहण किया है।