TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 24 अगस्त को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 24 AUGUST
24 अगस्त 1215 को पोप इनोंसेंट तृतीय ने ब्रिटेन के ऐतिहासिक मैग्नाकार्टा को अवैध करार दिया।
24 अगस्त 1456 को जर्मनी में छापामशीन से बाइबिल की पहली प्रति छापी गई। इसे गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से भी जाना जाता है।
24 अगस्त 1600 को ईस्ट इंडिया कम्पनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा।
24 अगस्त 1690 को जॉब कार्नोक ने कलकत्ता (अब कोलकाता) शहर की आधारशिला रखी।
24 अगस्त 1816 को सेंट लुईस की संधि पर सेंट लुईस, मिसौरी में हस्ताक्षर किए।
24 अगस्त 1820 को एक संवैधानिक विद्रोह ओपोर्टो पुर्तगाल में समाप्त हो गया।
24 अगस्त 1853 को पहली बार न्यूयॉर्क शेफ जॉर्ज क्रम ने आलू का चिप्स बनाया।
24 अगस्त 1857 को 1857 का आतंक अमेरिका के इतिहास में सबसे गंभीर आर्थिक संकटों में से एक था।
24 अगस्त 1908 को मोरक्को के सुल्तान अब्दाल्ज़िज़ को बहुत ही संघर्ष के बाद हतोत्साहित किया गया है, और उनके भाई अब्द अल-हफीद को मोरक्को का उत्तराधिकारी बनाया गया
24 अगस्त 1910 को भारत के कोलकाता की तीसरी सबसे बड़ी तम्बाकू कंपनी को आईटीसी लिमिटेड ने ख़रीदा।
24 अगस्त 1925 को समाज सुधारक रामकृष्ण गोपाल भंडारकर का निधन हुआ।
24 अगस्त 1926 को पावलोस कुंटोरायोटिस को ग्रीस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गयी।
24 अगस्त 1969 को वीवी गिरी भारत के चौथे राष्ट्रपति बने।
24 अगस्त 1971 को भारत ने ओवल क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर उसकी धरती पर पहली जीत दर्ज की।
24 अगस्त 1974 को फखरूद्दीन अली अहमद भारत के पांचवे राष्ट्रपति बने।
24 अगस्त 1992 को चीन और दक्षिण कोरिया ने राजनयिक संबंध स्थापित किए।
24 अगस्त 1995 को माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 95 रिलीज किया।
24 अगस्त 1998 को यूनाइटेड किंगडम में पहली आरएफआईडी मानव आरोपण का परीक्षण किया गया।
24 अगस्त 79 ईस्वी को माउंट विसुवियस ज्वालामुखी फटने से रोमन शहर पोम्पेई और हरकुलेनियम ज्वालामुखी की राख में दबे गए। जिससे 15 हजार लोगों की मौत हुई।
-आज इनका हुआ था जन्म
24 अगस्त 1908 को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी शिवराम राजगुरु का जन्म हुआ था
24 अगस्त 1977 को जर्मनी खिलाड़ी रॉबर्ट एनके का जन्म हुआ था
24 अगस्त 1934 को भारतीय उद्योगपति सिवासिलम का जन्म हुआ था
24 अगस्त 1951 को अमेरिकी उपन्यासकार ऑस्कर हिजुएलोस का जन्म हुआ था
24 अगस्त 1969 को भारतीय अभिनेता मुकेश तिवारी का जन्म हुआ था
24 अगस्त 1983 को भारतीय अभिनेत्री अदिति शर्मा का जन्म हुआ था
– आज इनका हुआ था निधन
24 अगस्त 2010 को जापानी निर्देशक सतोशी कोन का निधन हुआ था।
24 अगस्त 2014 को हॉलीवुड अभिनेता सर रिचर्ड एटनबरा का निधन हुआ था।
24 अगस्त 2015 को अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और कोच चार्ली कॉफी का निधन हुआ था।