NationalTop Stories
26 अगस्त तक रिमांड पर पी.चिदंबरम
दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम को सीबीआई द्वारा गिरफतार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पी.चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर दिया है। सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि पी.चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे है इसलिए उन्हें रिमांड दिया जाए। वहीं पी.चिदंबरम के वकीलों ने कहा कि पी.चिदंबरम जांच में सहयोग कर रहे है। उनसे जांच एजेंसी बाहर रखकर भी भी पूछताछ कर सकती है वे सभी तरह से जांच में सहयोग करेंगे। लेकिन कोर्ट ने सीबीआई की बात को माना और पी.चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा गया है। अब अगले 4 दिन बाद उनकी कोर्ट में फिर पेशी होगी। कोर्ट ने इस दौरान पी.चिदंबरम के परिवार और वकील को रोज 30 मीनिट मिलने के आदेश दिए है।