TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 19 अगस्त को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 19 AUGUST
19 अगस्त 1591 को फ्रांसीसी राजा हेनरी चतुर्थ ने उत्तरी फ्रांस के शहर रोएन पर कब्जा किया।
19 अगस्त 1600 को मुगल बादशाह अकबर ने अहमदनगर पर कब्जा किया।
19 अगस्त 1757 को ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला एक रुपये का सिक्का कलकत्ता टकसाल में बना।
19 अगस्त 1839 को फोटो तत्व की खोज को लेकर रिपोर्ट पेश होने पर विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत हुई।
19 अगस्त 1897 को लंदन में पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का परिचालन किया गया।
19 अगस्त 1915 को नीदरलैंड में राशन कानून प्रभावी हुआ।
19 अगस्त 1949 को भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी बनी।
19 अगस्त 1964 को संचार उपग्रह सिनकोम 3 का प्रक्षेपण हुआ।
19 अगस्त 1978 को ईरान के सिनेमा घर में आग लगने से 422 की मौत हुई।
19 अगस्त 2009 को ईराक के बगदाद में सिलसिलेवार बम विस्फोट में 101 लोगों की मौत और 565 घायल हुए।
19 अगस्त 2010 को अमेरिकी सेना की अंतिम ब्रिगेड के कुवैत जाने के साथ आपरेशन इराकी फ्रीडम खत्म हुआ।
—आज इनका हुआ था जन्म
19 अगस्त 1883 को फ्रांस उद्योगपति कोको चैनल का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1918 को देश के 9वें राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1978 को ओमानी उद्यमी कयेस अल खोनजी का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1907 को भारतीय लेखक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1924 को कनाडा चिकित्सक विलार्ड बॉयल का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1989 को भरतीय अभिनेता रोहित खंडेलवाल का जन्म हुआ था।
19 अगस्त 1967 को भरतीय अभिनेत्री नंदना सेन का जन्म हुआ था।
—आज इनका हुआ था निधन
19 अगस्त 1993 को हिन्दी व बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता उत्पल दत्त का निधन हुआ।