NationalTop Stories

इंद्रदेव ने रोका महालक्ष्मी का रास्ता,200 लोग अब भी फंसे

 

मुबंई। महालक्ष्मी अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ रही थी,तभी इंद्र देव ने उसका रास्ता रोक दिया और महालक्ष्मी के सफर को विराम लग गया। विराम लगते ही महाराष्ट्र सहित देशभर में हडकंप मच गया। दरअसल मुंबई-कोल्हापुर मार्ग पर दौडने वाली ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस मुबंई के पास वांगनी और बदलापुर के बीच तड़के करीब 3 बजे पानी में फंस गई । सुचना मिलने पर रलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचें। बाद में य​हां पहुंचें एडीआरएफ के बचाव दल अब तक 500 से अधिक यात्रियों को सुराक्षित निेाल लिया है लेकिन अब भी 200 के करीब यात्री ट्रेन में फंसे है।महालक्ष्मी ट्रेन के आसपास गहरा जललभराव है,जिसकी वजह से ट्रेन जाने के लिए नाव का उपयोग करपा पड रहा ​है। नाव से पुलिस ट्रेन तक पहुंची हैं और यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन से नीचे नहीं उतरे उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम है। यात्रियों को खाने का समान भी दिया गया है। एडीआरएफ का बचाव दल लगातर ट्रेन से यात्रियों को सुराक्षित स्थान तक पहुंचाने के काम में लगा है। इस काम में रेलवे पुलिस और स्थानिय पुलिस भी सहयोग कर रही है। रेलवे अधिकारी बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए है। रेलवे की कोशिश है कि जल्दी ही ट्रेन से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया जाए। दूसरी ओर हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। मुबंई एयापोर्ट से कई उडानें देरी से रवाना हुई हैं वही कुछ उडानों को निरस्त किया गया है। बारिश केी बजह से राजस्थान में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है। रेल मार्ग पर पाटरी पानी में बह गई है जिससे ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया है।

गौरतलब है कि मुबंई और आपसपास के इलाकों में शनिवार सुबह से हुई जोरदार बारिश से जलभराव और बाढ जैसे हलात बन गए है। कई इलाकों में लोग घरो में कैद हो गए है। मौसम विभाग ने अभी लगातार तेज बारिश की सभंवाना जताई है। हो सकता है कुछ घंटो में मुबंई और आसपास के इलाके में बारिश से लोगो की मुसीबत और बढें।

Related Articles

Back to top button