झूठे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप!
कश्मीर मामले में अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ब्यान के बाद दुनिया भर में सवाल उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप झूठें है। अमरिका में भी इस बात पर चर्चा है कि ट्रंप इस तरह का ब्यान कैसे दे सकते है। भारत में ट्रंप के ब्यान को खारिज कर दिया। इस ब्यान को लेकर भारतीय संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस हो रही है।
जानकारी के अनुसार अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान से मुलाकात के बयान दिया कि पाकिस्तान और भारत अगर बोलेंगे तो वह कश्मीर ममाले में मध्यस्थता कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंले कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर ममाले में उनसे सहयोग करने की बात कही थी। ट्रंप के इस बयान के बाद भारतीय संसद में हंगामा हो गया। विपक्ष ने सराकार से इस बयान का खंडन करने को कहा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान से कोई भी इत्फाक रखने से साफ इंकार कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी ट्रंप से कश्मीर मामले में सहयोग नहीं मांगा है और न ही बात की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मामले में भारत सिर्फ दोनों पक्षों की बातचीत के पक्ष में है
इस ममाले में कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा कि मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अंदाजा ही नही कि वह क्या बोल रहे है। भारत ने कभी भी कश्मीर मसले पर अमिरिकी राष्ट्रपति से सहयोग नहीं मांगा है। ऐसा लगता है कि उन्हें सही जानकारी नहीं है। इस ममाले में भारतीय विदेश मंत्रालय को भारत की राय स्पष्ट करना चाहिए।