NationalWorld

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 19 जुलाई को क्या हुआ था?

 

  • Today  History (Today’s History) 19  JULY

 

19 जुलाई 1827 को भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी मंगल पांडे का जन्म हुआ।
19 जुलाई 1900 को पेरिस में पहली मेट्रो लाइन का उद्घाटन पेरिस विश्व मेले के दौरान किया गया था।
19 जुलाई 1952 को हेलसिंकी, फिनलैंड में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का उद्घाटन हुआ था। यह ओलंपिक 3 अगस्त तक चले थे और इसमें 69 राष्ट्रों ने भाग लिया था।
19 जुलाई 1955 को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोजर माइकल हम्फ्रे बिन्नी का जन्म हुआ। रोजर सन 1983 में क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम में शामिल थे।
19 जुलाई 1961 को भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हर्ष भोगले का जन्म हुआ। हर्ष सन 1995 से लगातार दुनिया भर में ईएसपीएन, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा लाइव क्रिकेट पेश कर रहे हैं।
19 जुलाई 1965 को फ्रांस और इटली को जोड़ने वाली माउंट ब्लैंक टनल(सुरंग) को यातायात के लिए खोल दिया गया था।इसका उद्घाटन 16 जुलाई को दोनों देशों के राष्ट्रपति द्वारा किया गया था।
19 जुलाई 1965 को दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति रहे सिंनगमन रही का निधन निर्वासन के दौरान हवाई में हुआ।
19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा देश के 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था।
19 जुलाई 1980 को मॉस्को में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का उद्घाटन हुआ था। ओलंपिक्स खेल 3 अगस्त तक चले थे और इसमें 80 देशों ने भाग लिया था।
19 जुलाई 1985 को उत्तरी इटली में वैल डि स्टावा डैम(बांध) के ढह जाने से 268 लोगों की मौत हो गई थी।
19 जुलाई 1989 को यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 232 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 296 लोगों में से 111 लोगों की मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button