राज्यसभा से सांसद बनने की उम्मीद में पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने भाजपा का थामन थामा
दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। नीरज शेखर को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अनिल जैन ने सदस्यता दी। नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थमा है। साल 2007,2009 में नीरज शेखर बलिया से सांसद रहे। नीरज समाजवादी पार्टी से राज्यसभा में सांसद थे। उन्होंने हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने नीरज शेखर को बालिया से टिकट नहीं दिया,जिसकी वजह से नीरज समाजवादी पार्टी से नाराज हो गए और अब राज्यसभा में सांसद बनाने का उम्मीद के साथ बीजेपी के छाते के नीचे आ खडे हुए है। देखना होगा की चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर की उम्मीद पूरी होती या फिर बीजेपी उन्हें जरा ठहरों का संदेश देगी।