Top Stories

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 9 जुलाई को क्या हुआ था?

 

  • Today History (Today’s History) 9 JULY

 

9 जुलाई 1816 को अर्जेंटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
9 जुलाई 1877 को विंबलडन चैंपियनशिप का उद्घाटन हुआ। यह चैंपियनशिप 9 जुलाई से 19 जुलाई तक चली थी। स्पेंसर गोर, विलियम मार्शल को हराकर पहले विंबलडन चैंपियन बने थे।
9 जुलाई 1925 को भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक -निर्माता वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण का जन्म हुआ। जिन्हें सब ‘गुरु दत्त’ के नाम से जानते हैं।
9 जुलाई 1938 को भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता हरिहर जेठालाल जरीवाला का जन्म हुआ। जिन्हें  सब ‘संजीव कुमार’ के नाम से जानते हैं।
9 जुलाई 1982 को पैन एम की फ्लाइट 759 के लुसियाना के केनर में दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 145 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग जमीन पर भी मारे गए थे।
9 जुलाई 1980 को न्यूजीलैंड की सांसद द्वारा होमोसेक्सुअल लाॅ रिफॉर्म एक्ट को पारित किया गया था। इस एक्ट न्यूजीलैंड में समलैंगिकता को वैध कर दिया।
9 जुलाई 1995 को श्रीलंका के गृह युद्ध के दौरान श्रीलंका की वायु सेना द्वारा जाफना प्रायद्वीप में नवली के चर्च पर किए गए बमबारी से 125 तमिल नागरिकों की मौत हो गई थी। यह सब उस चर्च में शरणार्थी थे।
9 जुलाई 2006 को s7 एयरलाइंस की फ्लाइट 778 के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से 203 लोगों में से 125 लोगों की मौत हो गई थी।
9 जुलाई 2011 को दक्षिण सूडान ने अपनी स्वतंत्रता सुदान से हासिल की थी। इसके बाद अफ्रीका का सूडान दो हिस्सों में बट गया था।
9 जुलाई 2011 को पुरुष फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर और जापान ने जर्मनी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
9 जुलाई 2014 को एक बंदूकधारी द्वारा स्प्रिंग, टेक्सास के पास छह लोगों (4 बच्चों)की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
9 जुलाई 2014 को अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स को फीफा वर्ल्ड कप में हराकर फाइनल में पहुंची थी। इसका फाइनल 13 जुलाई को खेला गया था।

Related Articles

Back to top button