Top Stories
TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 8 जुलाई को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 8 JULY
8 जुलाई में 1889 को यूनाइटेड स्टेट्स में ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ का पहला अंक प्रकाशित हुआ था। यह समाचार पत्र सप्ताह में 6 दिन प्रकाशित होता है।
8 जुलाई 1892 को सेंट जॉन्स,न्यूफाउंडलैंड ऐंड लेब्राडोर में लगी भीषण आग से पूरा शहर तबाह हो गया था।इस दुर्घटना में करीब 12000 लोग जल गए थे।
8 जुलाई 1914 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु का जन्म हुआ। ज्योति बसु सन 1977 सन 2000 तक बंगाल के मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत रहे थे।
8 जुलाई 1937 तुर्की, ईरान, इराक और अफगानिस्तान ने सादाबाद की संधि पर हस्ताक्षर किए थे।
8 जुलाई 1958 को भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्म। नीतू सिंह ने अपना अभिनय का सफर बाल कलाकार के रूप में फिल्म सूरज (1966) से शुरू किया था।
8 जुलाई 1972 को भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी और ‘पद्मश्री’ से सम्मानित सौरव चंडीदास गांगुली का जन्म हुआ। सौरभ गांगुली को दादा के नाम से भी जाना जाता हैं।
8 जुलाई 2003 को सुदान एयरवेज की फ्लाइट 139 सुदान एयरपोर्ट के पास इमरजेंसी (आपातकालीन) लैंडिंग करने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी 117 लोगों की मौत हो गई थी।
8 जुलाई 2007 को भारत के आठवें प्रधानमंत्री रहे चंद्रशेखर का निधन हुआ। चंद्र शेखर 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 तक प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे।
8 जुलाई 2014 को पुरुष फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने ब्राजील को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।