Top Stories
TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन 6 जुलाई को क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 6 JULY
6 जुलाई 1483 को रिचर्ड III को इंग्लैंड का ताज पहनाया गया था। रिचर्ड III ने सन 1483 से 1485 तक शासन किया था।
6 जुलाई 1865 को ‘द नेशन’ पत्रिका का पहला अंक प्रकाशित हुआ था। यह पत्रिका संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की सबसे पुरानी लगातार प्रकाशित होने वाली साप्ताहिक पत्रिका है।
6 जुलाई 1901 को भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म हुआ।
6 जुलाई 1940 को ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा ‘स्टोरी ब्रिज’ खोला गया था।इस ब्रिज का नाम वहां के प्रमुख लोक सेवक जॉन डग्लस स्टोरी के नाम पर रखा गया था।
6 जुलाई 1944 को हार्टफोर्ड, कनेक्टीकट में एक सर्कस में आग लगने से 167 लोगो की मौत हो गई और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।यह आग दोपहर के प्रदर्शन के दौरान लगी थी। उस समय 6000 से 8000 लोग सर्कस देखने आए हुए थे।
6 जुलाई 1966 को मलावी ने अपना नया संविधान अपनाया और गणतंत्र देश बना।हेस्टिंग बांदा इसके पहले राष्ट्रपति बने थे।
6 जुलाई 1975 को कोमोरोस ने फ्रांस से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
6 जुलाई 1986 को भारत के चौथे उप- प्रधानमंत्री रहे जगजीवन राम का निधन हुआ। जिन्हें बाबूजी के नाम से भी जाना जाता है।
6 जुलाई 1990 को इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन (EFF) का गठन जॉन गिल्मोर, जॉन पेरी बार्लो और मिच कपूर द्वारा की गई थी।यह एक कैलिफ़ोर्निया स्थित अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी डिजिटल अधिकार समूह है।
6 जुलाई 2013 :
* को पूर्वी टाउनशिप क्षेत्र क्यूबेक, कनाडा में कच्चे तेल से भरी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने और फिर उसमें विस्फोट होने के कारण 47 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा बिल्डिंग्स भी नष्ट हो गई थी।
* को असियाना एयरलाइंस की फ्लाइट 214 लैंडिंग के समय सैन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें सवार 307 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई और 187 लोग घायल हो गए थे।
* को ममूडो,योबि राज्य,नाइजीरिया के एक स्कूल में बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले से 42 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए थे। इस हादसे में ज्यादातर मरने वाले स्कूली छात्र थे।