भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तान जेल से रिहाई पर फैसला 17 जुलाई को
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पाकिस्तान जेल से रिहाई पर 17 जुलाई को फैसाला सुनाया जाएगा। इस ममाले की सुनवाई इंटरनेशनल कोर्ट में चल रही है। वहां के अनुसार फैसला 3 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे सुनाया जाएगा।
29 मार्च 2016 को पाकिस्तान ने इन्हें बलूचिस्तान से गिरफ़्तार बताया, वहीं भारत सरकार का दावा है कि इनका ईरान से अपहरण हुआ है। 11अप्रैल 2017 को पाकिस्तान के मिलिट्री कोर्ट द्वारा मौत इन्हें मौत की सजा सुनाई गयी जिसका भारतीय केंद्र सरकार व भारतीय जनता द्वारा विरोध किया गया। भारत ने ममाले में इंटरनेशनल कोर्ट में अपील की,जिसमें सुनवाई के बाद अब फैसला आएगा। कुलभूषण जाधव (कथित नक़ली नाम: इलियास हुसैन मुबारक पटेल) पाकिस्तान द्वारा गिरफ़्तार किये गए भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अधिकारी हैं। पाकिस्तान का दावा है कि ये बलूचिस्तान में विध्वंसक गतिविधियों में शामिल रहे थे और ये भारत की ख़ुफ़िया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कर्मचारी हैं।