NationalTop Stories

इंदौर बल्ला विवाद: मोदी ने कहा- एक विधायक के कम होने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता

मध्य प्रदेश। इंदौर के बल्ला विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सख्ती दिखाई है। पीएम मोदी ने बीजेपी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहने का हक नहीं है। ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा, क्या होगा अगर एक विधायक कम हो जाएगा ? उस इकाई को भंग कर देना चाहिए जो स्वागत सत्कार कर रही है। ये अहंकार, ये घमंड, ये दुर्व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं की जानी चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में कहा, ये क्या हो रहा है, जिसके मन में जो आ रहा है कर रहा है और फिर उसको समर्थन किया जा रहा है। किसी का बेटा हो, सांसद का बेटा हो या मंत्री का बेटा हो, ये कहा जा रहा है पहले निवेदन, फिर आवेदन फिर दनादन, कैसी भाषा है ये? पीएम यहीं नहीं ठहरे, वे इस बात से भी खफा थे कि जेल से छूटकर आने के बाद आकाश विजयवर्गीय को सम्मानित किया गया।

क्या है मामला
26 जून को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय इंदौर में एक जर्जर मकान को तोड़ने आए नगर निगम के कर्मचारियों की कार्रवाई पर भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने बल्ले से नगर निगम के अफसर की पिटाई कर दी। इसके मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भी जाना पड़ा। हालांकि रविवार को आकाश जमानत पर रिहा हुए हैं

Related Articles

Back to top button