डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल की याचिका वापस ली
— 18 जून को 42 दिन की पैरोल मांगी थी गुरमीत ने
हरयाणा। रेप और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पैरोल याचिका वापस ली है। कैदी गुरमीत ने 18 जून को कृषि कार्य करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी थी। सोमवार 1 जुलाई को उसने पैरोल अपील वापस क्यों ली हैं यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 42 दिन की पैराल मांगी थी, इस संबध में जेल प्रशासन से गुरमीत की रिपोर्ट मांगी गई थी,जेल प्रशासन अपनी रिपोर्ट में कहा कि कैदी गुरमीत का जेल में अचारण अच्छा है और उसने कोई नियम या कानून नहीं तोडा है। इसके रिपोर्ट के बाद भी अचानक डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने सोमवार को अपनी द्वारा लगाई गई पैरोल अपील को वापस ले लिया है। इसके पीछे अब कोई ठोस वजह तो नहीं गताई गई है लेकिन ऐस मालूम पडता है कि कई संगठनों ने उसकी पैरोल अपील का विरोध कर रहे है,चुंकि उसने पैरोल देने की वजह कृषि कार्य करना बताया था,जबकि कैदी को बहुत महत्वपूर्ण कार्य के लिए पैरोल पर रिहा करने के नियम है। इस मामले में सरकार की भी किरकिरी हो रही है।
गौरतलब है कि साल 2017 अगस्त में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कोर्ट ने दो महिलाओं का बलात्कार करने के लिए 20 साल जेल की सजा सुनाई थी। पंचकुला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने इसी साल जनवरी में 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए उसे और तीन अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साल 2017 से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जले में सजा काट रहा है।