Madhy PradeshNationalTop Stories

मारपीट के आरोपी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को मिली जमानत

— नगर निगम अधिकारी से क्रिकेट बेट से की थी मारपीट

मप्र। इंदोर -3 विधानसभा से बीजेपी विधायक और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बेटा आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को भोपाल की विशेष कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने आकाश को दो मामलों में 20 —20 हजार के मुचालके पर जमानत पर रहा करने के आदेश दिए है।

जानकारी के अुनसार शनिवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय के वकील ने भोपाल विशेष कोर्ट में जमानत के देने के लिए अपने तर्क रखे। पहले मामले में आकाश पर धारा 353, 294, 506, 147, 148 के तहत एमजी थाना इंदौर पुलिस ने प्रकरर्ण दर्ज किया है। वहीं दूसरे ममाले में इंदौर में ही आकाश पर बिना अनुमित प्रदर्शन करने का ममला भी दर्ज है। दोनों ही ममालों में कोर्ट ने आरोपी का पक्ष और अभियोजन को सुनने के बाद आरोपी विधायक आकाश को दोनों मामलों में 20—20 हजार के मुचकले पर जमानत देते हुए रिहा करने के आदेश दिए है।

ज्ञात हो कि गौरतलब है कि इंदौर 3 नम्बर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी धीरेंद्र बायसा के साथ क्रिकेट बैट से मारीपट की थी। विधायक के समर्थको ने भी अधिकारी को पीटा था। मामले में पुलिस ने विधायक और समर्थकों पर प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां आरोपियों को 13 जुलाई तक जेल भेज दिया गया था। अब विधायक आकाश विजयवर्गीय के वकील कोर्ट से जमानत लेने के प्रयास कर रहे थे,उन्हें शनिवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button