NationalTop Stories

रामकथा का पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत, कई घायल

 

राजस्‍थान। प्रदेश के बाड़मेर में चल रही रामकथा के दौरान तेज हवा और बारिश से पंडाल गिरने से 14 लोगो की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अशोक गहलोत ने दुख जाहिर किया।

जानकारी के अनुसार रविवार को बाड़मेर जिले के जसोल के एक स्कूल ग्राउंड में रामकथा का आयोजन किया गया। रामकथा को सुनने के लिए हजारो की संख्या में लोग यहां पहुंचे। कथा सुनने के लिए आय लोगो के लिए बडा पंडाल लगाया था। जिस समय कथा सुनाई जा रही थी तभी अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई जिससे पंडाल गिर गया और भगदड मच गई। इस हादसे में 14 लोगो की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे की सुचना मिलने पर मौके पर बचाव दल और पुलिस बल पंहुच गया। घायलों को अस्पताल पहुंचया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर पीएमओ ने ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है कि राजस्थान की घटना दुर्भाग्‍यपूर्ण है, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और मैं घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। इसी तरह प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलेट ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button