Madhy PradeshNational

छिंदवाड़ा विवि के नवनियुक्त कुलसचिव के जिम्मे पहला काम है भवन निर्माण कराना

-मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते हैं वरद मूर्ति मिश्रा 
( कीर्ति राणा )
अपने गृहनगर छिंदवाड़ा को विश्वविद्यालय की सौगात देने का चुनावी वादा पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस विवि के पहले कुलसचिव के रूप में राज्य प्रशासनिक सेवा 1996 के अधिकारी के रूप में वरद मूर्ति मिश्रा की नियुक्ति की है।शैक्षणिक क्षेत्र में किसी राप्रसे अधिकारी को पदस्थ करने का इस सरकार का यह पहला आदेश है।
छिंदवाड़ा विवि स्थापना का प्रकाशन राजपत्र में तो हो गया है लेकिन फिलहाल विवि का अपना कोई भवन नहीं है।इस विवि से चार जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, बालाघाट के तकरीबन 50कॉलेज संबद्ध रहेंगे। ये कॉलेज अब तक जबलपुर के रानी दुर्गावती विवि, और भोपाल के बरकतुल्ला विवि से जुड़े थे।
नवनियुक्त कुलसचिव वीएम मिश्रा के जिम्मे पहला काम तो विवि के भवन का द्रुत गति से निर्माण कराना ही है।भवन न होने तक विवि की प्रशासनिक गतिविधि यहां संचालित हो रहे किसी शासकीय पीजी कॉलेज में संचालित होंगी।मिश्रा मुख्यमंत्री के अति विश्वस्त हैं यह उनकी कुलसचिव पद पर नियुक्ति से फिर साबित हो गया है।इस पद पर नियुक्त से पहले वे जिला पंचायत छिंदवाड़ा में सीईओ थे और उससे पहले सीएम के ओएसडी के रूप में वे सीएम ऑफिस में पदस्थ रहे।राज्य प्रशासनिक सेवा 1996 बैच के अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा ने इंदौर जिला पंचायत सीईओ रहते तालाबों के पुनरुद्धार में उल्लेखनीय काम किया था।इससे पहले वे खंडवा में जिंप सीईओ रहे।वे सिवनी, हरदा, बड़वानी, बालाघाट, भोपाल, रीवां, छिंदवाड़ा, बैतूल, भोपाल आदि में डिप्टी, संयुक्त कलेक्टर आदि पदों पर भी रहे हैं।

Related Articles

Back to top button