Top Stories
TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?
- Today History (Today’s History) 22-JUNE
22 जून 1900 को भारतीय स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म हुआ।
22 जून 1906 को स्वीडन का झंडा आधिकारिक तौर पर अपनाया गया था।
22 जून 1911 को किंग जॉर्ज और उनकी पत्नी मैरी का राज्य अभिषेक वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया गया था।
22 जून 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड- इंडिया, पाकिस्तान -वेस्टइंडीज के बीच मैच खेले गए थे। इंडिया 6 विकेट से जीतकर और वेस्टइंडीज 8 विकेट से जीतकर फाइनल में पहुंचे थे।
22 जून 1932 को भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमरीशलाल पुरी का जन्म हुआ। जिन्हें सब अमरीश पुरी के नाम से जानते हैं।
22 जून 1999 को क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो मैच खेले गए थे। साउथ अफ्रीका- इंग्लैंड, श्रीलंका -जिम्बाब्वे के बीच।
22 जून 2002 को ईरान में 6.5 तीव्रता के भूकंप के आने से 261 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 15000 से ज्यादा लोग घायल लोगों हो गए थे।
22 जून 2007 को कनाडा में आए बवंडर से 39मिलियन डॉलर का नुकसान हो गया था।
22 जून 2009 को वाशिंगटन डीसी में दो ट्रेन के आपस में टकराने से 9 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
22 जून 2015 को काबुल की पार्लियामेंट के बहार हुए हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।