NationalTop Stories

मायावती ने उप्र सरकार के विश्वविद्यालय कानून को बताया अरजकता कानून

उत्तरप्रदेश। योगी सरकार द्वारा निजि और सरकारी विश्वविद्यालय ,कॉलेजों में राष्ट्र विरोधी गतिविधि न करने संबधी शपथ भरने का कानून अध्यादेश लाने पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि यह सरकार अरजकता फैला रही है। उन्होंने इस पर ट्वीट किया ।

मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता की सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा उपलब्ध कराने में विफल रही है इसलिए विश्वविद्यालय और कालेजों को नियंत्रण करने के लिए इस तरह के कानून बना रही है। इस तरह के कानून से प्रदेश में अरजकता फैलेगी। यह सरकार असल मद्दो से जनता का ध्यान बांटने के लिए समय -समय पर इस तरह का कुछ तो भी करती है।

गौरतलब है कि योगी सरकार के नए अध्यादेश के मुताबिक निजी विश्वविद्यालयों को प्रदेश सरकार को शपथ पत्र देना होगा जिसमें विश्वविद्यालयों परिसर में देश विरोधी गतिविधि न होने देने की शपथ होगी।

Related Articles

Back to top button