Top Stories

TODAY HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

  • Today History (Today’s History) 20-JUNE

 

20 जून 1837 को क्वीन विक्टोरिया 18 वर्ष की आयु में यूनाइटेड किंगडम की रानी बनी थी।
20 जून 1923 को बंगाली भाषा के कुशल पत्रकार तथा लेखक गौर किशोर घोष का जन्म हुआ।
20 जून 1869 को भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और किर्लोस्कर उद्योग समूह के संस्थापक लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर का जन्म हुआ।
20 जून 1943 को डेट्राइट, मिशिगन में दंगे शुरू हो गए, ये दंगे 22 जून तक चले इस में 34 लोगों की मौत हो गई और 433 से ज्यादा लोग घायल हुए और 1800 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
20 जून 1979 को क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज-पाकिस्तान और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच मैच हुए थे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जीत कर फाइनल में पहुंचे थे।
20 जून 1983 को क्रिकेट वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए थे। श्रीलंका- इंग्लैंड, पाकिस्तान-न्यूजीलैंड, भारत-ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे-वेस्ट इंडीजके बीच।
20 जून 1994 को ईरान की अली अल-रिदा की दरगाह पर हुए बम विस्फोट से 25 लोगों की मौत हो गई और लगभग 300 लोग घायल हो गए थे।
20 जून 1999 को :
* क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट्स से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
* फीफा फुटबॉल वुमंस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले गए थे।नार्थ कोरिया-नाइजीरिया,इटली -जर्मनी, रशिया-नॉर्वे ,ऑस्ट्रेलिया- घाना के बीच।
20 जून 2003 को सेंट पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में जिमी वेल्स द्वारा विकिमीडिया फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।
20 जून 2014 को फीफा मैच फुटबॉल वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले गए थे।स्विजरलैंड-फ्रांस, होंडुरास- इक्वाडोर, इटली-कोस्टा रिका के बीच।

Related Articles

Back to top button