NationalTop Stories
जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में पूर्व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया हैं। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शमिल थे। पूर्ण रूप से अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष बने रहेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पूरा नाम जगत प्रकाश नड्डा है। उनका जन्म 2 दिसबंर 1960 को बिहार पटना में हुआ। उन्होंने कानून की पढाई की है। पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गए, उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं। जेपी नड्डा 1994 से 1998 तक विधानसभा में पार्टी के नेता भी रह चुके हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।