डॉक्टरों की हडताल से सतर्क मप्र सरकार, मंत्री पहुंचे अस्पताल
— सीहोर जिले के ट्रामा अस्पातल की निरीक्षण किया,दिए निर्देश
(अनुराग शर्मा)
बंगाल में डॉक्टरों की हडताल से मप्र सरकार सतर्क है। सरकार के गैस राहत मंत्री और अल्पसंख्याक मंत्री अरीफ अकील ने राजधानी के नजदीकी जिले सीहोर के ट्रामा अस्पताल का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए है।
शनिवार कोप्रभारी मंत्री आज जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री अक़ील ने सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य को अव्यवस्थाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि आने वाले 15 दिनों में अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार संवेदनशील है और स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता है इसीलिए वह जिला अस्पताल पहुंचे हैं जो अवस्थाएं नजर आई है उनको लेकर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं। जिला अस्पताल में ही भर्ती मरीज को निजी अस्पतालों में मरीजों को यहां से भर्ती होने पर मजबूर ना किया जाए । यह बात मंत्री अरीफ अकील ने क्यों कही ये सब जानते है। सीहोर के लिा अस्पताल में मरीजों को इलाज कम और रेफर अधिक किया जाता है। मंत्री आरीफ अकील के दौरे और निर्देश के बाद शयद कुछ सुधार हो।