Madhy PradeshNationalTop Stories

रेल में मसाज पर बीजेपी नेत्री सु​मित्रा महाजन को आपत्ति

— रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र

दिल्ली। पूर्व लोकसभा स्पीकर और बीजेपी नेता सुमित्रा महाजन ने भारतीय रेल में मसाज पर आपत्ति जताई हैं,उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है और इस योजना से नुकसान के बारे मे भी बताया हैं। उन्होंने कई और सवाल भी रेल मंत्री से इस पत्र में पूछें है।

जानकारी के अनुसार भारतीय रेल मंत्रालय ने ट्रेन में मसाज की सुविधा देने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत यात्रियों को उनकी मांग के अनुसार ट्रेनों में मसाज दी जाएगी। रेल मंत्रालय की इस योजना पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सवाल खडे किए है। उन्होंने इस सबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखकर पत्रा लिखा है जिसमें उन्होंने बताया कि रेल में मसाज योजना से यात्रियों की सुरक्षा पर संकट होगा। खास तौर पर महिलाओं को काफी असुविधा होगी। महाजन ने रेल मंत्री से पूछा है कि क्या मंत्रालय ने पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल को इस योजना को शुरू करने की मंजूरी है और क्या इंदौर रेलवे स्टेशन मसाज पर्लर शुरू किया जा रहा है। सुमित्रा महाजन ने इस योजना पर अपने पत्र में साफ तौर रेल मंत्री अपनी आपत्ति दर्ज करवाई हैं। रेल में मसाज योजना को लेकर इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज की है। लालवानी ने कहा कि यह योजना भारतीय संस्कृति के अनुरूप नहीं है। योजना को शुरू करने से पहले अच्छी तरह सोच लें।

गौरतलब है कि भारतीय रेल मंत्रालय ट्रेनों में मसाज सर्विस शुरू करने की येाजना तैयार कर चुका है। इस योजना के पहला चरण में पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने इंदौर से चलने वाली 39 ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत यात्रियों को तीन स्लेब में मसाज सुविधा उपलब्ध होगी। पहला 100, दूसरी 200 और तीसरा 300 रूपए का स्लेब होगा। इससे भारतीय रेल को हर साल करीब 20 लाख रुपये की आमदनी होगी। मसाल सुविधा देने के लिए रेल मंत्रालय ने एक मसाज एजेंसी से एग्रीमेंट भी किया है।

Related Articles

Back to top button