NationalTop Stories

बंगाल में ममता पहल कर रही हैं पर अब डॉक्टर जिद पर अडे

— डॉक्टरों की शर्त सीएम माफी मांगे,तब समाप्त होगी हडताल

बंगाल। सरकारी अस्पाताल में मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों से मारपीट के मामले को देशव्यापी हडताल का स्वारूप देने वाले डॉक्टरो अब अपनी जिद पर अडे गए है उनका कहना है कि सीएम ममता बनर्जी माफी मांगेगी तब ही हडताल समाप्त होगी। सरकार की ओर बातचीत के लिए डॉक्टर्स को बुलावा भेजा गया था,पर डॉक्टर बातचीत करने के लिए तैयार नहीं हैं। शनिवार को हडताल का स्वारूप बडा किया है, बंगाल सहित दिल्ली,मप्र,राजस्थान में भी हडताल चल रही है। आज हडताल का पांचवां दिन है।

हडताल कर रहे डॉक्टरो ने अलग अलब संगठनों को एक कर हडताल फोरम बना लिया है। इस फोरम के प्रवक्ता डॉक्टर अरिन्दम दत्ता ने कहा कि सीएम द्वारा बैठक का बुलावा आने के बाद भी हम सचिवालय नहीं जाएंगे। सीएम को बात करने के लिए नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज आना होगा। सीएम यहां बाकर बिना शर्त डॉक्टरों से माफी मांगे,अगर वह ऐसा नहीं करती है तो आंदोलन जारी रहेगा।

आरडीए ने दिल्ली एम्स में शनिवार को काम शुरू किया है लेकिन चेतवानी भी दी है कि यादि बंगाल सरकार ने उनके साथियों की मांगे नही मानी तो वह 48 घंटे बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 17 जून से देश व्यापी हड़ताल का एलान किया है।

Related Articles

Back to top button