कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने अध्यक्ष बनने से किया इंकार
— उत्तर भारत के नेताओं में नए अध्यक्ष की तलाश
दिल्ली । कांग्रेस की मुशकिलें कम नहीं हो रही है, राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोडना चाहते और कोई ओर इस पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार ही नहीं है। कांग्रेस के दो विरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से साफ इंकार कर दिया। उनलके इंकार के बाद उत्तर भारत के नेताओं में अध्यक्ष की खोज की जा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से मुक्त करने का प्रस्ताव कार्यसमिति की बेठक में रखा था, उन्होंने गांधी परिवार के बाहर के नेता को अध्यक्ष पद देने की बात कही थी। राहुल गांधी की मंशा अनुरूप वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल ने सर्च शुरू की । हाल ही में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया किया जिसमें महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व रक्षामंत्री एके एंटनी शामिल है। इन दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे कर्नाटक में संगठन को मजबूत करने में लगे है और यही काम करना चाहता है। वहीं एके एंटनी ने कहा कि उनकी तबीयत इस लायक नहीं कि वो पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालें। इन दोनों नेताओं के इंकार के बाद अब उत्तर भारत के नेताओं में से किसी को अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही है।
कांग्रेस को जमीन पर मजबूत करने के लिए राहुल गांधी अहुत कुछ परिवर्तन करना चाहते हैं, लेकिन उनकी मर्जी के मुताबिक कुछ होता नजर नहीं आ रहा है। गांधी परिवार के बाहर कोई वरिष्ठ नेता अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। देखना होगा कि उत्तर भारत में नए अध्यक्ष की खोज पूरी होती है क्या?