Madhy PradeshNationalTop Stories

हाथ से पत्र लिखकर एसडीएम ने छेड़ी सोशल मीडिया पर पांच पेड़ लगाने की मुहिम

– पांच पेड़ लगाने की मार्मिक अपील
भोपाल। राजधानी भोपाल की हुजूर तहसील में पदस्थ एसडीएम राजकुमार खत्री ने पर्यावरण को बचाने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्रेरणादायक मुहिम छेड़ रखी है।एसडीएम श्री खत्री का सोशाल मीडिया पर एक हस्त लिखित पत्र खूब वायरल हो रहा है,जिसमे उन्होंने अपनी प्रशासनिक यात्रा का जिक्र किया है साथ ही सभी से पांच पेड़ लगाने की अपील की है।श्री खत्री पूर्व में अपनी सीहोर पदस्थापना के दौरान नेकी के पेड़ नामक योजना के लिए पूरे प्रदेश में चर्चाओं में रह चुके है और राज्यशासन द्वारा उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया है।
   दरअसल,प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ एसडीएम राजकुमार खत्री इन दिनों एक बार अपने हस्त लिखित पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे है।
इस पत्र के माध्यम से एसडीएम श्री खत्री सन्देश दे रहे है कि सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए है और पांच पौधे लगाने की कोशिश करना चाहिए।इस पत्र में वह अपनी प्रधासनिक यात्रा का जिक्र करते हुए बता रहे है कि टीकमगढ़ ,होसंगबाद सीहोर होते हुए मेरी कर्म याता भोपाल पहुची है।टीकमगढ़ में मेरी नॉकरी का बचपन गुजरा।होशंगाबाद ने मुझे विस्तार दिया और सीहोर ने मुझे नेकी के पेड़ ने जीवन को नई दिशा और प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन की बेहतर अनुभूति दी।हस्त लिखित पत्र के माध्यम से एसडीएम श्री खत्री बता रहे है कि आज फेसबुक पर मेरे पास आप जैसे 3117 सजग और स्नेह करने वाले दोस्तो का संसार है।जिसमे से अधिकतर टीकमगढ़,होशंगाबाद ,सीहोर से है।इटारसी,टीकमगढ़ ,होशंगाबाद औऱ सीहोर को जितना में समझता हूं।उससे कही आपका स्नेह और विश्वाश मुझे प्राप्त हुआ है।पत्र में अपने फेसबुक मित्र गौतम पनवासिया द्वारा लिखित एक पत्र का जिक्र भी वह यहां कर रहे है और कह रहे है कि पर्यावरण कोई वैज्ञानिक शब्द नही बल्कि हमारे जीवन का आधार है।अंत मे वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र के माध्यम से मार्मिक संदेश देकर सभी से पांच पेड़ लगाने की मार्मिक अपील करते है।

Related Articles

Back to top button