Madhy Pradesh
सोमवार की रात बहुत खास क्यों है जानिए यहां…
सोमवार की रात आपके लिए बहेद खास होगी, इस रात कुछ ऐसा होगा कि आप चाकित हो जाएगें। दरअसल, सोमवार 10 जून 2019 की रात जुुपिटर,बृहस्पति दर्शन के लिये आज की रात बहुत खास है। सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर ,पृथ्वी और सूर्य सोमवार को एक सीध में होंगे। इस कारण जुपिटर पृथ्वी से सबसे कम दूरी पर है जिससे यह आकार में तुलनात्मक रूप से कुछ बड़ा और चमकीला दिखेगा।
विज्ञान संचारिका सारिका घारू ने जुपिटर को देखने के लिये शाम ढ़लते ही पूर्व ईस्ट दिशा में चमकते पिंड को देखिये। यह शाम 7ः38 पूर्व से उदित होकर सुबह 5 बजे पश्चिम में अस्त हो जायेगा। सरिका के अुनसार यह खगोलीय घटना हर 13 महीने बाद होती है अगला अपोजिशन 14 जुलाई 2020 को होगा तब बादलों में इसे देखे जाने की संभावना कम होगी, इसलिये आकाश में सबसे बड़े ग्रह के दर्शन के अवसर के लिये समय निकालें।