कहां हो सरकार…32 घंटे से गायब हैं 13 वायुसेना जवान और विमान
दिल्ली। बीतें 32 घंटे से भारतीय वायुसेना के 13 जवान और रूस निर्मित एएन-32 परिवहन विमान लपाता है,अब तक विमान और जवानो का कोई सुराग नहीं मिला है। सेना की सभी इकाईयां लपाता जवान और विमान की तलाश में जुटें है लेकिन कहीं से कुछ भी अच्छी खबर नहीं मिली रही है।
3 जून 2019 सोमवार की दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद से वायुसेना रूस निर्मित एएन-32 परिवहन विमान लपाता हो गया है। इसमें 13 जवान सवार होना बताया जा रहा है। बीते 32 घंटे के दौरान सेना की सभी इकाईयों ने विमान को तलाश करने में लगी हुई है। वायुसेना के कई दल विभान की जानकारी प्रापत करने की कोशिश कर रहे है। लेकिन बुधवार 5 जून 2019 की शाम तक विमान और जवानो के संबध मे कोई जानकारी नहीं मिली है।
वायुसेना का लपाता रूस निर्मित एएन-32 परिवहन विमान के संबंध में बताया जा रहा कि है कि इसको अपग्रेड नहीं किया गया था जिसकी वजह से उसका संर्पक टूटा और वह लपाता हो गया। एएन-32 में एसओएस सिग्नल लगी यूनिट 14 साल पुरानी है। विमान दोपहर 1 बजे के बाद से ग्राउंड कंट्रोलर्स के साथ संर्पक करना बंद कर दिया।विमान में सिंगल इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर है इसको बिट्रिश फर्म सिग्नेचर इंडस्ट्री द्वारा तैयार किय गया था । विमान तैयार करने वाली कंपनी ने 2004 में ही विमान की संर्पक तकनीक को अपग्रेड करवाने की बात कही थी,लेकिन एएन-32 विमान अब तक अपग्रेड नहीं किया गया।