तीन करोड़ व्यापारियों को मिलेगी पेंशन, श्रमिकों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन
— मोदी सरकार 2 के गठन के एक दिन बाद ही कबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
दिल्ली। मोदी सरकार के गठन के एक दिन बाद ही शुक्रवार को हुई पहली केबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। सरकार ने चुनाव के दौश्रान किए वायदों को पूरा करने की पहल शुरू कर दी है। केबिनेट ने एसे प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिन्हें चुनाव वक्त जनता से उनके करना को कहा गया था।
—मोदी सरकार की पहली केबिनेट का निर्णय
—छोटे व्यापारियों को पेंशन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत देश के लगभग 3 करोड़ खुदरा व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को पेंशन का लाभ मिलगा।
— कैबिनेट बैठक में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों 3000 रुपये मासिक पेंशन दिए निर्णय लिया है।
— छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा के लिए योजना शुरू की है।
—प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का दायरा बढ़ाया गया है। अब इस योजना से करीब 15 करोड़ किसान लाभ लेंगे
— प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की राशि बढाई गई
राष्ट्रीय रक्षाकोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में मिलने वाली राशि को बढाया गया है। इसमें अब लड़कों को दो हजार रुपये से बढाकर दो हजार 500 रुपये और लड़कियों को दो हजार 250 रुपये से बढाकर जीन हजार रुपये प्रति माह दी जाएगी। आतंक या नक्स्लवादी हमलों में शहीद राज्य पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए भी छात्रवृत्ति योजना की सीमा बढ़ाई गई है। राज्य पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना का कोटा साल में पांच सौ होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा..
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार का प्रथम निर्णय देश की सुरक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए है।