ममता दीदी के अभेद किले में कैलाश की सेंध
— टीएमसी के दो विधायक सहित 29 पार्षद बीजेपी के पाले में
दिल्ली। ममता दीदी के अभेद किले में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सेंध लगा दी है। मंगलवार को टीएमसी के दो विधायक और 29 पार्षद दिल्ली पहुंच कर बीजेपी में शामिल हो गए।
बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के दो विधायक जिसमें नेता मुकुल रॉय के पुत्र शुभ्रांशु रॉय और 29 पार्षद अचानक ही दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पंहुचें और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया क्यों आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की सूचना मिल रही है। वहीं बंगाल प्रभारी कैलाश विजयविर्गीय ने भी दाव किया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कई विधायक, बडे नेता, पार्षद बीजेपी में शामिल होंगे। इसके अलावा एक सीपीएमका भी विधायक बीजेपी में शामिल हुआ है।
लोकसभा चुनाव में बंगाल की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनाव बाद ममता दीदी के कई विधायक बीजेपी में शामिल होंगे,उस समय बात चुनावी लगी होगी, अब बात सच हो रही हैं। बीजेपी ने बंगाल में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भेजा है,विजयवर्गीय लगातार बीतें साल से बंगाल में बीजेपी को मजबूत करने में सफल हुए है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में सबित कर दिया कि वे बंगाल जैसे प्रेदश में भी जमीन बना सकते हैं। इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंगाल में 18 सीटें जीतकर टीएमसी की जमीन खिसका दी है। टीएमसी ने 22 और कांग्रेस ने 2 सीटें हासिल की है। दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में संघर्ष जारी है,और धीरे— धीरे सफलता की ओर बढ रहे हैं।
इधर, तृणमूल कांग्रेस ने अपना मोर्चा मतबूत करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं से चर्चा की और उन्हें वपास पार्टी में सक्रिय होने को कहा हैं।