एनडीए 328, यूपीए 107 और निर्दलीय 110 पर आगे, बीजेपी अकेले 277 पार
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी साल 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है। एनडीए 328, यूपीए 107 और र्निदलीय 110 पर आगे चल रहे है। वहीं बीजेपी अकेले 277 से पार होती नजर आ रही है। लोकसभा में कुल 542 सीटें हैं और पूर्ण बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए।
डाक मतपत्रों की गिनती सभी राज्यों में पूरी हो गई हैं। कई राज्यों में दो से तीन राउड भी हो गए है। इस समय जो तस्वीर दिखाई दे रही उसमें बीजेपी की सरकार फिर से बन रही है। रूझानों के अनुसार बीजेपी को अकेले पूर्ण बहुमत मिल रहा है। वहीं यूपीए को 200 सीट भी मिलती फिलहाल नहीं नजर आ रही है। कांग्रेस को 100 सीट का अकांडा पार कर ले गनीमत है। निर्दलीय या अन्य 109 सीट पर आगे है। क्षेत्रिए पार्टियों की हालत भी खराब है ,उप्र में सपा और बसपा का गंठबंधन वो कमाल नहीं कर सका जिसकी उम्मीद की गई थी,वहीं कांग्रेस को यहां 2014 से 2019 में अधिक लाभ नहीं हो रहा है। बंगाल में बीेजपी ने अपना 2014 का प्रदर्शन सुधारा है। हाल में तीन रज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की मप्र,छत्तीसगढ और राजस्थान में बीजेपी अधिकांश सीटों पर आगे चल रही है। इन तीनों हिन्दी राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड दिया है। गुजरात में बीजेपी 2014 का प्रदर्शन दाहरा सकती है।