NationalTop Stories

बीजेपी के सहयोगी दल को ही चुनाव एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं

 

— अन्नाद्रमुक ने कहा एग्जिट पोल का कोई अर्थ नहीं

भारतीय जनात पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल सहयोगी दल तमिलनाडु का अन्नाद्रमुक को चुनाव के एग्जिट पोल पर भारोसा नहीं है। उसने एग्जिट पोल को बकवास बताया है।

जानकारी के अनुसार अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने सोमवार को कहा कि चुनाव एग्जिट पोल पर भारोसा नहीं किया जा सकता है। एग्जिट पोल का कोई अर्थ नहीं है। चुनाव परिणाम ही तय करते है जनता ने किसको क्या दिया है। मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने कहा कि साल 2016 में एग्जिट पोल में उनके हारने के अकांडे बताए गए थे,लेकिन हुआ उलटा। कई बार एग्जिट पोल गलत सबित हुए हैं।

हाल के चुनाव एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में बीजेपी—अन्नाद्रमुक गठबंधन को 10-12 सीटें और कांग्रेस—डीएमके को 15-30 सीटें जीतना बताया गया है। इसलिए अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी इस एग्जिट पोल को गलत बता रहे है।

गौरतलब है कि रविवार को जारी किए एग्जिट पोल पर सोमवार को कई सवाल खडें किए जा रहे है। आकंडों में गलती भी बताई जा रही है। इस बार एग्जिट पोल कटघरे में है।

Related Articles

Back to top button