अमूल दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रूपए का इजाफा
— मंगलवार से बढेंगे दाम, गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ का निर्णय
देश में अमूल दूध दो रूपए मंहगा होगा। मंगलवार से अमूल का हर तरह का एक लीटर दूध की कीमत में दो रूपए अधिक जोड कर देने होंगे। यह निर्णय गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने लिया।
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमूल दूध की नई कीमतें मंगलवार 21 मई 20198 से लागू होगी। दूध की कीमत दिल्ली,एनसीआर सहित अन्य सभी राज्यों में बजार में बचे जा रहे सभी छह ब्रांडों पर लागू होगी। अभी आधा लीटर अमूल गोल्ड 27 रुपये, अमूल शक्ति 25 रुपये, अमूल ताजा 21 तथा अमूल डायमंड 28 रुपये दाम पर बाजार में मौजूद है। गाय के दूध के दाम नहीं बढाएं गए है।
-क्यों बढाएं दूध के दाम
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ मैनिजिंग डायरेक्टर आरएस सोढी ने बताया कि दो साल बाद अमूल दूध केदाम बढाए जा रहे हैं। ऐसा इसलिए करना पड रहा है, क्योंकि दूध के उत्पादन में कमी आई है और दूध उत्पादकों को सही कीमत देना होगा।
— दूध निर्मित वस्तुओं के बढेंगे दाम
अमूल दूध के दाम बढाने से दूध निर्मित वस्तुओं के दाम बढ सकते हैं। जहां अमूल दूध की खपत अधिक है वहां सबसे ज्यादा असर होगा। अमूल दूध की गुणवत्ता के कारण कई बडे ब्रांड इसका इस्तमाल करते है।