हक मांगना अगर बगावत है तो हॉं हम बागी है: ओमप्रकाश राजभर
— उप्र के केबिनेट से मंत्री ओमप्रकाश राजभर बर्खास्त
—लोकसभा चुनाव में भाजपा और योगी पर किए थे वार
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान पूर्ण होते ही देर शाम आए एग्जिट पोल ने बीजेपी के हौंसले बुलंद और बागियों की मुसीबत कर दी है। उप्र में सबसे अधिक भारतीय जनता पार्टी और योगी की परेशानी में डालने वाले सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री ओमप्रकाश राजभार को बर्खास्त कर दिया गया है। राजभर फिर भी झुकें नहीं उन्होंने कहा कि अगर हक मांगना बगावत है तो हॉं हम बागी है।
उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेता ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में अपने बोल से भाजपा और सीएम योगी को कई तरह की परेशानी में डाला है। चुनाव के दौरान राजभर ने दावा किया कि उप्र में बीजेपी को कुछ बहुत ज्यादा सीट नहीं मिलेगी उनके अनुसार सपा—बसपा गंठबंधन को सबसे अधिक सीट मिलेगी। उन्होंने लोकसभा चुनावों में भजापा के खिलाफ प्रचार किया।
सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर के पुत्र अरूण राजभर ने बताया कि भारतीय जनात पाटी के साथ सिर्फ उप्र के विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन था,लोकसभा के लिए कोई गंठबंधन नहीं किया इसलिए सुभासपा ने अकेले चुनाव लडा हैं,उप्र में कुल 39 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।