ममता बनर्जी के भतीजे ने पीएम मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस
— मोदी पर अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप
बंगाल। सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस दिया है। नोटिस में 15 मई की रैली में पीएम मोदी द्वारा अपमानजनक शब्द बोलने का हवाला दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि स बार चुनाव हार जाएंगे और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद, उनके कार्यालय पर ताला लग जाएगा ‘पश्चिम बंगाल में बुआ-भतीजा की सरकार चल रही है। पीएम मोदी के इस बयान पर सांसद अभिषेक बनर्जी ने अपत्ति ली और इसे अपमान बताया है। उन्होंने अपने वकील से माध्यम से पीएम मोदी को मानहानि का नोटिस दिया है।
गौरतलब है कि इस चुनाव में पीएम मादी ने अपने भाषणों में विरोधियों पर सीधे हमला किया है। उन्होंने व्यक्तिगत हमले भी किए। जिससे विवाद पनपे है। पीएम के बयान को ममता बनर्जी के भतीजे ने गंभीरता से लिया है और कानून के तहत जबाव देने की प्रक्रिया शुरू की है।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को पश्चिम बंगाल की 9 सीटों – दम दम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, डायमंड हार्बर, दक्षिण और उत्तरी कोलकाता पर मतदान होने हैं।