Top Stories
TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?
- Today’s History (आज का इतिहास) 16-May
16 मई 1874 को मैसाचुसेट्स की मिल नदी में आई बाढ़ से 4 गांव नष्ट हो गए और 139 लोगों की मौत हो गई।
16 मई 1929 को पहला हॉलीवुड अकैडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) का आयोजन किया गया था।यह आयोजन हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में किया गया था।
16 मई 1933 को प्रसिद्ध कथाकार और साहित्यकार गुलशेर खां शानि का जन्म हुआ।
16 मई 1945 को उड़िया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा भाषाविद गोपाल चंद्र प्रहराज आज का निधन हुआ।
16 मई 2003 को कैसाब्लांका, मोरक्को में आतंकवादी हमले में 33 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए।
16 मई 2010 को वेस्टइंडीज में हुए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर t20 वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
16 मई 2010 को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में बारिश होने के कारण मैच नहीं खेला जा सका,जिस कारण भारत और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था।
16 मई 2014 को नैरोबी, केन्या के बाजार में दो विस्फोट होने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
16 मई 2014 को भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा स्टील के अध्यक्ष और प्रबंधन निर्देशक रह चुके रूसी मोदी का निधन हुआ।
16 मई 2015 को जर्मनी में एक यात्री ट्रेन के ट्रैक्टर और ट्रॉलर से टकरा जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा घायल।