डॉक्टर को होगी 99 साल की जेल, अगर उन्होंने किया गर्भपात
— गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक हुआ पारित
अमेरिका। अलबामा प्रांत की सीनेट ने गर्भपात करने वाले डॉक्टर को 99 साल की जेल के प्रावधान का विधेयक पारित किया है। इस विधेयक के अनुसार अब यहां गर्भपात पूर्णता प्रतिबंधित है। इस विधेयक को चार घंटे की बहस के बाद वोट के माध्यम से पारित किया गया। एचबी 314 विधेयक के पक्ष में 25 और विपक्ष मात्र 6 वोट मिले।
जानकारी के अनुसार इस विधेयक में गर्भपात कुछ स्थितियों में किया जा सकता है। जैसे की जन्म लेने वाले बच्चे की वजह से मॉ को जान का खतरा हो या बच्चे को जन्म से पहले ही कोई गंभीर बिमारी हो। इस विधेयक में डेमोक्रेट नेताओं द्वारा रेप पारिवारिक यौन हिंसा की पीडित लड़कियों को गर्भपात के लिए राहत देने का संशोधन करने का विधेयक पेश किया था लेकिन यह संशोधित विधेयक 11-21 वोटों से गिर गया।
सीनेट में विधेयक पारित होने के बाद अब कानून बनेगा। इससे पहले इस विधेयक पर रिपब्लिकन गवर्नर के आइवे को हस्ताक्षर करना जरूरी हैं,रिपब्लिकन गवर्नर के आइवे को छह दिन के भीतर हस्ताक्षर करना होगा। इस विधेयक पर अभी रिपब्लिकन गवर्नर के आइवे ने कोई पतिक्रिया नहीं दी है। आईवे कई बार गर्भपात का विरोध कर चुकीं है।