बंगाल सीएम का मीम सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली बीजेपी कार्यकर्ता जमानत पर रिहा
— सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने की शर्त पर दी जमानत
दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसी का भी मजाक उडाने वालों के लिए सबक बनी बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को मंगलवार को जमानत मिल गई है। उन्हें रिहा होते ही बंगाल सीएम ममता बनर्जी से माफी मांगने की शर्त पर कोर्ट ने जमानत दी है। कोर्ट ने प्रियंका शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर कडी अपत्ति ली और कहा कि यह किसी भी तरह से उचित नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आपत्तिजनक मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद बंगाल सहित देश भर में हंगामा हो गया, बंगाल सरकार की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने प्रियंका शर्मा पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। मंगलवार को प्रियंका शर्मा की ओर से उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई, कोर्ट ने प्रियंका शर्मा को बंगाल सीएम ममता बनर्जी से रहा होते ही माफी मांगने की शर्त रखते हुए जमानत मंजूर कर ली।
गौरतलब है कि प्रियंका शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका चोपड़ा-जोनास की फोटो पर ममता बनर्जी का चेहरा लगाकर मजाक करते हुए फोटो शेयर की थी। जिसके बाद हावडा पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। बीते शुक्रवार से प्रियंका शर्मा जेल में बंद थी।