Top Stories

TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

 

  • Today’s History (आज का इतिहास) 13-May

 

13 मई 1626 को मध्यकालीन भारत के सबसे बड़े राजनीतिज्ञ मलिक अम्बर का निधन हुआ।
13 मई 1905 को भारत के पांचवें राष्ट्रपति रह चुके फ़ख़रुद्दीन अली अहमद का जन्म हुआ।
13 मई 1918 को भारत की प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना साथ ही ‘पद्माभूषण’ और ‘पद्मविभूषण’ से सम्मानित तंजोर बालासरस्वती का जन्म हुआ।
13 मई 1939 को ब्लूमफील्ड,कनेक्टिकट में संयुक्त राज्य ने अपना पहला कमर्शियल एफएम रेडियो स्टेशन लांच किया।बाद में यह स्टेशन WDRC-FM बन गया।
13 मई 1950 को सिल्वरस्टोन, इंग्लैंड में फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहला दौर का आयोजन किया गया था।
13 मई 1951 को पेरु में सबसे बड़े क्षमता वाले स्टेडियम एस्टाडियो यूनिवर्सिडेड नैशनल मेयर सैन मार्कोस को आधिकारिक रूप से खोला गया।
13 मई 1971 को डेमरा हत्याकांड (बांग्लादेश) में 900 से ज्यादा निहत्थे बंगाली हिंदुओं की हत्या कर दी गई।
13 मई 2001 को अंग्रेजी में लिखने वाले उत्कृष्ट भारतीय लेखकों में से एक आर. के. नारायण का निधन हुआ।
13 मई 2008 को जयपुर में 9 बम विस्फोट हुए जिसमें 16 लोगों  की मौत हो गई और 216 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दसवां बम मिल गया जिसको डिफ्यूज कर दिया गया था।
13 मई 2011 को प्रसिद्ध अभिनेता, नाटककार, निर्देशक बादल सरकार का निधन हुआ।
13 मई 2011 को पाकिस्तान के चरसड्डा जिले में दो बम विस्फोट होने से करीब 98 लोगों की मौत हो गई और 140 से ज्यादा लोग घायल हो गए ।
13 मई 2014 को टर्की में एक भूमिगत कोयले की खदान में विस्फोट होने से लगभग 301 मजदूरों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए ।

Related Articles

Back to top button