National

अलवर सामूहिक बलात्कार काण्ड पर दुख है तो मायावती राजस्थान कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लें

 

— पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के देवरिया और कुशीनगर में चुनावी सभा की

राजस्थान। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर में आयोजित चुनावी सभा में बासपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सच में अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार पर दुख है तो राजस्थान कर कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लें। पीएम ने सभाओं में कांग्रेस, सपा, बासपा को जमकर कोसा।

प्रधनमंत्र नरेंद्र मोदन ने कहा कि अलवर में दलित बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार काण्ड को प्रदेश की कांग्रेस सरकार दबाने में लगी। प्रदेश कांग्रेस सरकार को बासपा का समर्थन है। अगर वास्तव में मायावती इस बलात्कार काण्ड से दुखी है तो कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं ले रही है। इसी का सीधा अर्थ है कि वो घड़ियाली आंसू बहा रही है। मायावती सिर्फ बलात्कार काण्ड पर बायानबाजी कर रही है।

पीएम मोदी न लोगों से पूछा आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा गया तो आपको गर्व हुआ कि नहीं हुआ, माथा ऊंचा हुआ कि नहीं हुआ, सीना चौड़ा हुआ कि नहीं हुआ। उन्होंने कहा ​कि 2019 को लोकसभा चुनाव 21वीं सदी में भारत का विश्व में क्या स्थान हो, उसके लिये यह चुनाव है।

चुनावी सभा ने पीएम मोदी ने कहा कि रविवार सुबह सेना ने कुछ आतंकवादियों को मारा तो विरोधियों ने सवाल उठाए कि मतदान के दिन आंतकवादी क्यों मारे गए, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या मेरा जवान आंतकवादियों को मारने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने जाएगा? आंतकवाद पर सलाह देने वाले ये लोग गली के गुडों तक पर लगाम नहीं जा सकते है और बात करते है,आंतकवाद से लडेंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरी जाति पूछ रहे हैं,उन्हें बता देना चाहता हूं कि मेरी जाति गरीब है। ये लोग मेरी नहीं गरीब का जाति प्रमाण पत्र मांग रहे है। मोदी ने कहा कि इन लोगो ने गरीब को लूट लूट कर अपने महल बना लिए पर मैंने कभी गलत तारीकों से पैसा नहीं जमा किया। कुछ सालों बाद मुझे रहने के लिए किराए के कमरे में जाना होगा।

Related Articles

Back to top button