राजीव गांधी बोले जब बडा पेड गिरता है तो धरती पर भूकंप आता है और नाराज हो गया सिख समुदाय
— बीजेपी ने चली नई चाल,राजीव गांधी का पूराना 1984 का भाषण को ट्विटर पर पोस्ट किया
दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने साल 1984 में दिए गए पूर्व पीएम राजीव गांधी का भाषण को ट्विटर पर पोस्ट कर नए विवाद को जन्म दिया है।
इस समय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चुनवाी सभाओं में पूर्व पीएम राजीव गांधी पर प्रहार कर रहे है। उनके रूख को देखते हुए भातीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राजीव गांधी का वो भाषण ट्विटर पर पोस्ट कर दिया जिसको सिख दंगे से जोड कर देखा जाता है। दरअसल, बात 1984 की है,इस साल में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की गाली मारकर हत्या कर दी गई । उसके बाद देश में सिख दंगे भडक गए। कई लोगों की मौत हुई। इंदिरा गांधी हत्या कुछ समय बाद राजीव गांधी ने उनका जन्म दिन मनाने की घोषण की । इंडिया गेट के नजदीक बोट क्लब में इंतजाम किए गए। कार्यकताओं की भीड को लाया गया। लाखों की तदाद में बोट क्लब पर कार्यकर्ता मौजूद और रजीव गांधी ने भाषण देना शुरू किया पहले तो उन्होंने सिर्फ इंदिरा गांधी की हत्या पर बोला,लेकिन फिर कहा कि हमें मालूम है कि लोगों के अंदर कितना क्रोध है, लेकिन जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आसपास की धरती हिलती है’ इस बात को सिखों ने अपने उपर ले ली और सिख समुदाय राजीव गांधी से नाराज हो गया। राजीव की बात को यूं समझा गया कि उनहें सिखो के मारे जाने का दुख नहीं,बल्कि वो कह रहे कि कुछ बडा होगा तो धरती तो हिलेगी ही मतलब सिख दंगे जैसा कुछ होगा।
राजीव गांधी के इस भाषण को बीजेपी ने चुनाव के उस दौर में पोस्ट किया जब दो चरण के मतदान होना है। बीजेपी इस भाषण को पास्ट कर यह कहने की कोशिश कर रही है कि पीएम मोदी जो कह रहे वो सही है और राजीव गांधी तो थे ही ऐसे..जिनके भाषण से दंगा पीडितों को राहत नही आहत मिली।